September 20, 2024

लैपटाप/स्मार्टफोन वितरण योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन हुई

Share

लैपटाप/स्मार्टफोन वितरण योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन हुई। बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए शासन ने टैबलेट/ स्मार्टफोन देने का निर्णय किया है। उन्होंने फीडिंग , लैपटॉप स्टोरेज के सम्बंध में अधिकारियों से चर्चा की । जिलाधिकारी ने समय से फीडिंग कराये जाने के निर्देश दिए । अपर जिलाधिकारी भू राजस्व रजनीश राय ने बताया कि लैपटॉप स्टोरेज के लिए स्ट्रांग रूम तहसील केराकत , मछलीशहर, मड़ियाहूं, सदर बनाये जाएंगे जहां सीसीटीवी, गॉर्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश उपजिलाधिकारी को दिए। उन्होंने बताया कि लैपटॉप वितरण के लिए प्रत्येक स्कूल में नोडल बनाये जाएंगे। लैपटॉप /स्मार्ट फ़ोन पूर्णतया निशुल्क है किसी भी प्रकार का पैसा नही लिया जाए और विद्यार्थियों के डाटा शीघ्र फीड करा लिया जाय ताकि शासन को भेजा जा सके।

About Author