November 18, 2025

अनुपस्थित महिला रोग विशेषज्ञ को कारण बताओ नोटिस जारी

Share

निरीक्षण
-बिना बताए चार दिन से अनुपस्थित लिपिक पर भी हुई कार्रवाई
-सीएचसी मड़ियाहूं का निरीक्षण, सफाई नहीं मिलने पर जताई नाराजगी

जौनपुर,
मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मड़ियाहूं का निरीक्षण किया। बिना छुट्टी लिए अनुपस्थित दो लोगों पर कार्रवाई की।
लिपिक गोविंद कुमार संतोष चार दिन से अनुपस्थित चल रहे थे जबकि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुनीता चौधरी भी बिना बताए छुट्टी पर थीं। सीएमओ ने इन दोनों लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। वाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में टाइल्स टूटी थी जिसे सही कराने के लिए निर्देशित किया। लेबर रूम में केली पैड और पाट्स गंदे थे जिस पर नाराज़गी जताई और उन्हें बदलवाने को कहा। उन्होंने डॉक्टरों व अन्य स्टाफ को ड्रेस में आने के लिए निर्देशित किया। इस समय कोल्ड चेन प्वाइंट (जहां वैक्सीन का रखरखाव होता है) छोटे कमरे में है जिसे बड़े कमरे में शिफ्ट कराने का निर्देश दिया। उन्होंने मरीजों से बात करने मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। लाइन में लगे एक मरीज से पूछा कि आपको कोई असुविधा नहीं हुई, उसने बताया कि लाइन में लगे हैं नम्बर आएगा तो दवा लेकर जाएंगे। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना वार्ड में मौजूद मरीजों से पैसा लिए जाने के बारे में पूछताछ की। सभी ने पैसा मांगे जाने से इंकार कर दिया। साथ ही लोगों ने लाने के लिए एम्बुलेंस सुविधा मिलने की भी बात बताई। इस दौरान वह आशा कार्यकर्ताओं की मीटिंग में भी गईं। उन्हें अधिक से अधिक लाभार्थियों को नसबंदी कराने के लिए प्रेरित करने को कहा।

About Author