November 18, 2025

स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सीएमओ ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किए

Share

जौनपुर, । मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के समाधान के उद्देश्य से जनपदवासियों के लिए तीन हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं। जारी पत्र में उन्होंने बताया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) करंजाकला में तैनात ब्लाक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक (बीसीपीएम) फतेह मोहम्मद खां (सम्पर्क नंबर 8354020174), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सिकरारा में तैनात ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक (बीपीएम) शम्स अंसारी (सम्पर्क नंबर 9935827024) तथा सीएचसी महराजगंज में तैनात एमसीटीएस आपरेटर इम्तियाज अहमद (सम्पर्क नंबर 9598236015) को जनपद वासियों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं व जानकारियां देने के लिए विभाग की तरफ से अधिकृत किया गया है। उन्होंने जनपदवासियों से स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या के निस्तारण तथा उसके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इन स्वास्थ्यकर्मियों से सम्पर्क कर सुविधा व लाभ प्राप्त करने की अपील की है।

About Author