स्मार्ट सिटी प्रयागराज को मिला होली का तोहफा,सफाई कर्मी नहीं बैन्डीकूट रोबोट करेंगे सीवर के मेन होल की सफाई

प्रयागराज , 5 मार्च : राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन में निरन्तर आगे बढ़ रहे उत्तर प्रदेश में शहरो की स्वच्छता और स्वच्छता कर्मियों की संरक्षा यूपी सरकार की अहम वरीयता है । प्रदेश सरकार ने होली के पहले नगर निगम और जलकल विभाग प्रयागराज के स्वच्छता कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है । शहर में सीवर के मेन होल की सफाई के लिए बैन्डीकूट रोबोट दिए हैं ।
बैन्डीकूट रोबोट करेंगे सीवर के मेन होल की सफाई:
प्रयागराज शहर में सीवर के मेनहोल की सफाई के लिए अब सफाईकर्मियों को जान जोखिम में नहीं डालनी होगी । इस कार्य को अब बैन्डीकूट रोबोट करेंगे । महाप्रबन्धक जलकल कुमार गौरव द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक़ सरकार ने नगर निगम को 1.18 करोड़ की लागत के 3 बैन्डीकूट रोबोट उपलब्ध कराये हैं जो इन सफाई कर्मियों का कार्य करेंगे । पूरी तरह स्वचालित ये बैन्डीकूट रोबोट सीधे मेनहोल के माध्यम से गहरी सीवर लाइन में उतर जायेंगे और सीवर लाइन में आये गतिरोध को दूर करके सीवर लाइन की सफाई करेंगे ।
सफाई कर्मियों को मिलेगी राहत : प्रयागराज नगर निगम में 20 नए वार्ड शामिल कर लेने के बाद अब इन वार्डों को पेय जल आपूर्ति के साथ सीवर लाइन से जोड़ना जलकल विभाग की जिम्मेदारी होगी । इसके लिए 205 किलोमीटर की सीवर लाइन बिछानी थी इसके लिए सरकार ने 265 करोड़ दिए जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है । सीवर लाइन के विस्तार के साथ इसके रखरखाव की व्यवस्था के लिए सफाई कर्मियों की संख्या को भी बढ़ाना होगा । साथ ही एक समस्या अभी भी जस की तस बनी हुई और वह है पुरानी सीवर लाइन में आने वाली समस्याओं को लेकर सफाई कर्मियों को जान जोखिम में डालकर मेनहोल से गहरी सीवर में उतरना । पिछले 5 साल में जोखिम के इस कार्य में 7 सफाई कर्मियों को अपनी जान से हाथ धोना पडा है । बैन्डीकूट रोबोट आ जाने से अब यह जोखिम नहीं रहेगा और सफाई कर्मियों का काम ये रोबोट करेंगे । इससे मानव संसाधन और समय की भी बचत होगी ।
