एक सौ बत्तिस मतों से अनीता विजयी,बनी कड़ैला ग्राम प्रधान

प्रधान के निधन के बाद रिक्त हुआ था यह पद
खेतासराय(जौनपुर)विकास खण्ड शाहगंज(सोंधी) प्रांगण में कड़ैला ग्राम के प्रधान पद की मतगणना पुलिस बल की उपस्थिति में सकुशल सम्पन्न हो गया ।इसमें अनीता अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मनीता को एक सौ बत्तिस मतों से हराया जबकि तीसरे पर लल्लन बिंद को तीस मत प्राप्त हुआ ।यहां अनीता को कुल 501 तो मनीता को 369 मत प्राप्त हुए थे ।गौरतलबय है कि कड़ैला ग्राम प्रधान की नवंबर में असामयिक मृत्यु हो गई थी जिससे यह पद रिक्त था वहीं सदस्य पद पर आठ निर्विरोध सदस्य निर्वाचित घोषित किये गए।इस अवसर पर आर ओ सुरेश मौर्य तथा ए आर ओ हिमांशु सिंह ,मो.शाहिद,बी डी ओ नंदलाल कुमार आदि रहे।वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाने की पुलिस बल उपस्थित रही तथा थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह मय फोर्स चक्रमण करते रहे।
