प्रयागराज में बाबा के बुल्डोजर की हैट्रिक, माफियाओं में मचा हडकंप


प्रयागराज : योगी सरकार द्वारा माफियाओ और अपराधियों के खिलाफ हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही से यूपी में माफियाओं के पसीने छूट रहे हैं । प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके गुर्गो के खिलाफ हो रही बाबा के बुलडोजर की कार्यवाही ने आज हैट्रिक पूरी कर ली । अपराधियों और माफियाओं की अपराध से अर्जित की गई आलीशान इमारतो को लगातार तीसरे दिन पीडीए के बुलडोजर का मिट्टी में मिलाने मिशन आए बढ़ा है।
अतीक के करीबी मासूक प्रधान का 3 करोड़ का आलीशान आशियाना जमीदोज:
यूपी प्रयागराज में अतीक अहमद के ख़ास करीबी कहे जाने वाले मासुकुद्दीन उर्फ़ मासूक प्रधान की दो मंजिला शानदार आशियाने पर पीडीए का बुलडोजर गरजा है । यूपी सरकार ने उमेश पाल हत्याकांड में प्रदेश की कानून व्यवस्था को चुनौती देने की असफल कोशिश करने वाले अपराधियों को मिट्टी में मिलाने का जो संकल्प लिया था उसी की अगली कड़ी थी प्रयागराज में आज बुलडोजर की हैट्रिक जमीदोज हुई है मासूक प्रधान इमारत । माफिया अतीक अहमद के गैंग के सदस्य और उसके करीबी असरौली इलाके में अपराध से अर्जित कर 3 करोड़ से अधिक की लागत से बिना नक्शा पास किये बनाये गए आलिशान आशियाने को पीडीए के बुलडोजर ने मिट्टी में दिया |
माफिया अतीक और उसके गुर्गों के आर्थिक साम्राज्य को रौंद रहा है योगी का बुलडोजर
यूपी में योगी सरकार बनने के बाद माफिया अतीक अहमद और उसके गुर्गों पर आफत सी आ गई है । ढाई साल में अतीक, उसके करीबियों के 70 से अधिक मकानों को मलबे में तब्दील कर दिया गया । प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अतीक और उसके करीबियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की। पीडीए के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान के मुताबिक पीडीए ने सितंबर 2020 से मार्च 2021 तक इस गैंग के 58 अवैध निर्माणों को धराशायी किया और इस माफिया और इससे जुड़े लोगों की 1235 करोड़ से अधिक की आर्थिक चोट पहुंचाई जा चुकी है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद यूपी की कानून व्यवस्था को चुनौती देने की हिमाकत करने वाले इस केस में नामजद और जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के गैंग के 260 सदस्यों की कुण्डली एक बार फिर से यूपी पुलिस ने खोल दी है । महज 72 घंटे के अन्दर ही उमेश पाल हत्याकांड में शूटर्स की गाडी चलाने वाले अरबाज को पुलिस ने ढेर कर दिया । पुलिस ने साजिश के सूत्रधार सदाकत को भी अगले दिन धर दबोचा । अब बारी थी इस वारदात में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अपराधियों को पनाह देने वालो की खैर खबर लेने की । अगले दिन इस केस में नामजद अतीक अहमद की पत्नी और बेटो को पनाह देने वाले जफर अहमद के दो करोड़ के अवैध बंगले को बुलडोजर ने मिट्टी में मिला दिया । फिर अतीक गैंग को अवैध असलहे और कारतूस सप्लाई करने के आरोपी सफ़दर के 3 करोड़ की लागत की बहुमंजिला इमारत को जमीदोज कर दी गई । इसके बाद आज बुलडोजर ने हैट्रिक भी पूरी कर ली और असरौली में अतीक के ख़ास गुर्गे मासूक प्रधान की अपराध से अर्जित 3 करोड़ के आलीशान को जमीदोज कर दिया गया |
