November 18, 2025

सीएचसी सुजानगंज में गंदगी देख नाराज हुईं सीएमओ

Share

निरीक्षण
-एमओआईसी तथा स्टाफ नर्स की लगाई क्लास, आगे से अस्पताल परिसर साफ सुथरा रखने का निर्देश
-फरीदाबाद, रतनपुर, सबेली, दीपकपुर, सुजानगंज, दहेंव गांव में सम्पर्क कर कई को दवा खिलाई

जौनपुर, 22 फरवरी 2023। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सुजानगंज का निरीक्षण किया। लेबर रूम, आरओ प्लांट तथा परिसर में गंदगी देखकर नाराजगी जताई। लेबर रूम में स्टूल सीढ़ी जिसपर चढ़कर डेलीवरी टेबल पर जाया जाता है, वहां गंदगी फैली थी जिसके लिए स्टाफ नर्स पर नाराज़गी जताई। वहां से आर ओ प्लांट जाने पर वहां भी गंदगी थी जबकि अस्पताल परिसर भी उन्हें साफ नहीं दिखने पर वहां के प्रभारी चिकित्साधिकारी एमओआईसी डॉ एम केसरवानी पर नाराज़गी जताते हुए साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया।
महिला डॉ निवेदिता पांडे दवा की पर्ची पर इस बात का जिक्र नहीं किया था कि दवा कितने दिन चलेगी जिसके लिए फटकार लगाई और पर्ची पर इन सबको अच्छी तरह से समझाने के लिए निर्देशित किया। वाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में खड़े मरीजों से पूछा कि आप लोगों को अस्पताल से दवा मिलती है कि नहीं तो लोगों ने बताया कि उन्हें अस्पताल से ही सारी दवाएं मिल जाती हैं। स्टोर इंचार्ज से भी दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली तो वहां पता चला कि स्टोर में सारी दवाएं मौजूद हैं।
इसके बाद वह एमडीए अभियान के तहत फाइलेरिया रोधी दवा खिलाए जाने की जमीनी हकीकत देखने फरीदाबाद, रतनपुर, सबेली, दीपकपुर, सुजानगंज और दहेंव गांव में गईं। उन्होंने दो घरों में लोगों से सम्पर्क कर दवा खिलाए जाने के बारे में जानकारी ली। वहां पर सभी लोगों ने दवा खाई थी। मात्र दो लोगों ने इसलिए नहीं खाई थी कि उनकी कहीं पर दवा चल रही है और यह दवा खाने पर नुकसान करेंगी। सीएमओ के समझाने पर उन्होंने दवा खा ली। दो ऐसे घरों में भी गईं जहां पर अभी सर्वे का काम चल रहा है। सीएमओ के कहने पर उन दोनों घरों के 10 लोगों ने दवा खा ली।

About Author