सम्मान से अभिभूत हुए शिक्षक

जौनपुर –डायट प्राचार्य के अध्यक्षता मे की गई बैठक-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,खंड शिक्षा अधिकारी, डायट प्रवक्ता,ए आर पी, एस आर जी की बैठक में बोलते हुए डायट प्राचार्य डॉ राकेश सिंह ने कहा सभी लोग अपनी,कार्य योजना व दिए हुए” के पी ई ,”पर कार्य करे।जिला बेसिक शिक्षा डॉ गोरख नाथ पटेल ने कहा कि शासन द्वारा भेजे गए आदेशों को शत प्रतिशत विद्यालयों में लागू कराया जाय।सभी विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारी,अपनी कार्य योजना को प्रस्तुत किया।राकेट लर्निंग एजुकेशन संस्था के अगुआई में डायट प्राचार्य व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा “ई पाठशाला “पर अच्छा कार्य करने वाले 22 अध्यापको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
