November 18, 2025

लाखो के समान पर चोरों ने किया हाथ साफ

Share

जौनपुर।
चन्दवक
स्थानीय थाना अंतर्गत बगेरवा गांव में चोरों ने बीती रात विल्डिंग मैटेरियल की दुकान में लाखो के समान पर हाथ साफ कर चंपत हो गये सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

गौरतलब हो कि आशुतोष चौबे पुत्र हृदय शंकर चौबे निवासी हटवा अपनी रोजी रोटी के लिए बगेरवा में चौबे विल्डिंग मैटेरियल के नाम से दुकान चला रहे थे। बीती रात चोरों ने दुकान में रखा दस टन सरिया,चैनल एक टन,खिड़की दरवाजा तीन टन, पिलर रिंग एक टन,ट्राली रिंग आठ पीस, बेल्डिंग मशीन तीन पीस, चपसा, गलेंडर,ट्राली जग,वर्कशाप के टूल्स के साथ छोटे बड़े लोहे के औजार लेकर चोर चंपत हो गए।सुबह जब दुकान खोली गई तो दुकान से सामान गायब देख पीड़ित के पैरो तले से जमीन खिसक गई पीड़ित थाने पर पहुंच तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई।पीड़ित के अनुसार कुल सामानों की कीमत लगभग 12 लाख बताई जा रही है

About Author