एमडीए अभियान से पहले स्कूलों में बच्चों को खिलाई जाएगी दवा

एमडीए अभियान
मिड-डे मील के बाद खिलाई जाएगी डीईसी और एल्बेंडाजोल, हर विद्यालय के लिए नोडल अधिकारी नामित
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को जिलाधिकारी ने जारी की एडवाइजरी
जौनपुर, 06 फरवरी 2023
मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान 10 फरवरी से शुरू होने से पहले आठ और नौ फरवरी को फाइलेरिया टीम के माध्यम से सभी विद्यालयों (प्राथमिक, जूनियर तथा इंटरमीडिएट) तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को फाइलेरिया रोधी दवा डीईसी तथा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी जिससे की कोई भी बच्चा छूटने न पाए।
जिला मलेरिया अधिकारी डीएमओ भानु प्रताप सिंह ने बताया कि इसके लिए हर विद्यालय में वेक्टर बार्न डिजीज का एक नोडल अधिकारी शिक्षक नामित किया गया है। फाइलेरिया रोधी दवा खाली पेट नहीं खिलाई जानी है। इसलिए मिड-डे मील के बाद प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को फाइलेरिया रोधी दवा डीईसी और एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को सूचना जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में राज्य के दिशा-निर्देश के साथ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने भी एडवाइजरी जारी की है। जिलाधिकारी की ओर से जारी एडवाइजरी के साथ ही टैलीसीट भी संलग्न है। इस टैलीसीट पर ही लाभार्थियों की सूचना अंकित की जाएगी जिसे संकलित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा जाएगा। विद्यालयों में दवा खिलाते समय संबंधित क्षेत्र की आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दवा तथा अन्य लाजिस्टिक्स के साथ मौजूद रहेंगी। 10 फरवरी को सभी प्राथमिक विद्यालय की ओर से छोटी-छोटी सांकेतिक रैली का भी आयोजन होगा जिसमें चौथी और पांचवीं कक्षा के बच्चे ही शामिल होंगे। यह रैली बहुत कम दूरी तक के लिए निकलेगी। जिस गांव में स्कूल होगा रैली उसी गांव तक निकाली जाएगी। 10 फरवरी को आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने पोषित क्षेत्र के प्रधान से सम्पर्क कर उनसे ही रैली का उद्घाटन कराएंगे। जनपद में कुल 47 लाख लाभार्थियों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के दौरान छह से आठ लाख के बीच बच्चों को दवा खिलाने की तैयारी की गई है।
