November 18, 2025

रंगारंग कार्यक्रमों के बीच सम्पन्न हुआ वार्षिकोत्सव

Share

रंगारंग कार्यक्रमों के बीच सम्पन्न हुआ वार्षिकोत्सव।
*नृत्य और गीत के माध्यम से सामाज को किया जागरूक।
*प्रतियोगिता में विजयी छात्र किये गए पुरस्कृत।
जफराबाद। रविवार को कस्बे के मकतब इस्लामिया का वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमो के बीच बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान छात्र छात्राओं ने नृत्य गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया, छात्रों द्वारा समाज को जागरूक, शिक्षा को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि शिरकत कर रहे माननीय विधायक जगदीश नारायण राय ने कहा कि शिक्षा से ही देश का विकाश संभव है, उन्होंने बच्चियों की शिक्षा पर विषय जोर देते हुए कहा कि नारी शिक्षा दो परिवारों को शिक्षित करती है। मकतब के पुरातन छात्र डॉ मोहम्मद हुसैन को निसारुल हक द्वारा पुरस्कृत किया गया। माननीय विधायक द्वारा प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करने वालो में विशेष रूप से मैनेजर डॉक्टर मोहम्मद हुसैन अंसारी ,निसार उल हक , नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष उमाकांत गिरी, डॉ सरफराज खान ,चंद्रशेखर सभासद, जमाल हाशमी, आदि रहे, कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य अख्तर अली ने किया,धन्यवाद ज्ञापन डॉ सरफराज खान ने किया। कार्यक्रम में सरफराज हाशमी, दानिश, डीके ,डॉक्टर सलाम , मुस्तकीम अंसारी सहित विद्यालय के समस्त स्टाप व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। रिपोर्ट मोहम्मद जावेद

About Author