November 18, 2025

बरसठी के भैसहा गांव में जज सिंह अन्ना का धरना जगन्नाथ मौर्य के घर से कन्हैया लाल विश्वकर्मा के घर तक एक किमी सीसी रोड बनाने के लिए प्रदर्शन

Share

बरसठी के भैसहा गांव में जज सिंह अन्ना का धरना जगन्नाथ मौर्य के घर से कन्हैया लाल विश्वकर्मा के घर तक एक किमी सीसी रोड बनाने के लिए प्रदर्शन
बरसठी ब्लॉक की भैसहा गांव में समाजसेवी जज सिंह अन्ना के साथ भैसहा गांव के आसपास के लोगों ने सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे तक गांव में ही धरना प्रदर्शन दिया और जिला प्रशासन जौनपुर जिला परिषद जौनपुर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की भैसहा गांव में जगन्नाथ मौर्य के घर से कन्हैया लाल विश्वकर्मा के घर तक आजादी से आज तक सड़क नहीं बनी है और यहां पर बहुत बड़ी आबादी है सभी नेताओं से सभी अधिकारियों से बार-बार एप्लीकेशन देने आग्रह करने के बाद भी हम जनमानस की समस्या नहीं सुनी जा रही है इस कच्ची सड़क पर कई बड़े बड़े गड्ढे होने पर गाड़ी फिसलने पर मौतें भी फिसल कर हो गई है डिलीवरी महिलाएं अस्पताल जाने में असमर्थ हैं बच्चे स्कूल जाने में इस सड़क से असमर्थ है तमाम समस्याएं इस सड़क के द्वारा उत्पन्न हो रही हैं गांव में शादी विवाह की गाड़ियां भी नहीं पहुंच रही है इसलिए हम सभी क्षेत्रवासी लोग सैकड़ों की संख्या में रोड चक्काजाम आंदोलन एवं अन्य धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश हो गए हैं आन्दोलन कारियो ने कहा कि अब हम अंतिम सूचना दे रहा हूं अब हम क्षेत्रवासी धरना प्रदर्शन सैकड़ों की संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पर करेंगे जिलाधिकारी जौनपुर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से शीघ्र भैसहा गांव में सीसी रोड बनाने की मांग की

About Author