November 18, 2025

परिश्रम से ही मिलेगी तरक्की- इंदु प्रकाश

Share

मनुष्य के प्रथम पाठशाला माता-पिता हैं – वैदेही

जौनपुर- विकास खंड करंजाकला क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा सिटी हॉस्पिटल एवम् ट्रामा सेंटर के सहयोग से ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान व सोशल स्टडी प्वाइंट के द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिद्धीकपुर मे गायन प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया !
सोशल एक्टिविस्ट रमेश यादव ने कहा कि हमारे ग्रामीण अंचल में बहुत से प्रतिभाएं है परंतु अवसर न मिलने के कारण समाज में उनकी पहचान नहीं बन पा रही हैं यदि समाज अवसर दे तो निश्चित ही छिपी प्रतिभा अपनी पहचान बना लेंगे!
सोशल स्टडी प्वाइंट के निदेशक राम सागर विश्वकर्मा ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बहुत कम अपनी कला की प्रस्तुति करने का अवसर मिलते हैं यदि उन्हें अवसर मिला तो निश्चित ही मुकाम हासिल करेंगे !
प्रधानाध्यापिका वैदेही सखी ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को जीवन जीने की अद्भुत कला है शिक्षक ही मनुष्य की प्रथम पाठशाला है जहां उससे जीवन जीने की दशा और दिशा तय करता है!
शिक्षक नेता इंदु प्रकाश व शिक्षिका सुनीता यादव ने कहा कि बच्चों का मस्तिष्क कोरा कागज होता है शिक्षक जो चाहता है कोरे कागज पर एक आकृति का स्वरूप देता है परिश्रम ही सफलता का रास्ता है!
इस गायन प्रतियोगिता में प्रथम राजू गौतम ,द्वितीय सौम्या , तृतीय स्थान पायल ने प्राप्त किया विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया!
इस कार्यक्रम में हिमांशी, किशन, दीपिका, अमित, पिज्जा आदि लोग उपस्थित रहे!

About Author