क्षय उपचाराधीनों को ठाकुरबाड़ी की ओर से बांटी गई पोषण किट

क्षय उपचाराधीनों को ठाकुरबाड़ी की ओर से बांटी गई पोषण किट
अभियान
-टीबी हारेगा देश जीतेगा गाकर सीएमओ क्षय उपचाराधीनों का बढ़ाया उत्साह
-क्षेत्र के अलावा बिहार के क्षय उपचाराधीनों को संस्था कर रही पोषण में सहयोग: डॉ अंजू
जौनपुर, 01 फरवरी 2023। गोद लिए गए क्षय उपचाराधीनों को गौरीशंकर मंदिर सिंगरामऊ स्थित ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति कार्यालय में पोषण किट बांटी गई। संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने उनके प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि समिति जौनपुर के अलावा बिहार में भी एक दर्जन से अधिक क्षय उपचाराधीनों को गोद लेकर उन्हें पोषण में मदद कर रही है l उन्होंने क्षय रोगियों को क्षयमुक्त समाज बनाने के लिए आगे आने का आह्वान किया l
मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने ‘’टीबी हारेगा देश जीतेगा’’ गाकर उपचाराधीनों का उत्साह बढ़ाया और संस्था की प्रमुख डॉ अंजू सिंह के कार्यों की सराहना की l
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन अभियान (एनटीईपी) के जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी) सलिल यादव ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि अगस्त 2022 में संस्था की प्रमुख ने बदलापुर के क्षेत्र के 105 क्षय उपचाराधीनों को गोद लिया था जिसमें से 90 प्रतिशत ठीक हो चुके हैं। 30 जनवरी 2023 को संस्था ने फिर से 85 नए उपचाराधीनों को गोद लिया है l उन्होंने कहा कि क्षयरोग किसी को भी हो सकता है। क्षयरोगियों के सम्पर्क में आने वालों को भी होने की संभावना रहती है। क्षयरोग होने का कारण लोगों की स्वयं की आदतें हैं। लोग खान-पान पर ध्यान नहीं देते हैं और जिससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम होने लगती है जिसके कारण भी यह बीमारी हो जाती है। नशा करने के कारण भी शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। हर साल 27 लाख क्षयरोगी खोज में पाए जाते हैं जिसे 2025 तक शून्य पर लाना लाना है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ ही क्षयरोगियों और समाज का भी साथ जरूरी है। यदि कोई क्षयरोगी है तो उसे ध्यान देना पड़ेगा कि उसके घर, परिवार और समाज के अन्य लोगों को यह रोग नहीं होने पाए। किसी को खांसी, बुखार हो तुरंत नजदीकी अस्पताल जाकर जाँच कराए।
इस मौके पर पर संस्था की स्वास्थ्य टीम के डॉ. मुन्ना पाण्डेय जी ने क्षय रोगियों की स्वास्थ्य जाँच की। प्राथमिक स्वस्थ्य के एलटीसीएल निगम ने शुगर, एचआईवी, बीपी की जाँच की जिसमें नौ क्षय उपचाराधीन शुगर मरीज निकले। संचालन डॉ. अजय कुमार तिवारी जी ने किया l
संस्था की सांस्कृतिक कार्यक्रम टीम के शम्भूलाल, वीरेंद्र कुमार, सुनील कुमार ने स्वागत गीत गाए और गीतों के माध्यम से क्षयरोग के लक्षण और बचाव की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्राथमिक स्वस्थ्य सिंगरामऊ के डॉ. अभिषेक वर्मा, बदलापुर के एसटीएस तरुण कुमार, अनिल कुमार तिवारी, लालमणि मिश्र, सत्यजीत मौर्य, नेहा सिंह, प्रीती बरनवाल, नीतू, सुजीता अंकिता मिश्रा, सहित आदि उपस्थित रहेl
