November 18, 2025

जौनपुर जंक्शन की तरफ से जा रही मालगाड़ी को रोककर भी ट्रैक पर किया प्रदर्शन

Share

पांच घंटे तक रुकी रही छपरा एक्सप्रेस, परीक्षा देने जा रहे हैं अभ्यर्थियों ने किया हंगामा

जौनपुर जंक्शन की तरफ से जा रही मालगाड़ी को रोककर भी ट्रैक पर किया प्रदर्शन

ट्रक के दोहरीकरण और मरम्मत के कारण ट्रेन को रवाना करने में हुई देरी

जौनपुर

मंगलवार की सुबह वाराणसी फैजाबाद रेल प्रखंड पर छपरा एक्सप्रेस महगांवा स्टेशन के आउटर पर करीब पांच घंटे तक खड़ी रही जिससे नाराज अभ्यर्थी और यात्रियों ने जौनपुर जंक्शन की तरफ से आ रही मालगाड़ी रोक कर और छपरा एक्सप्रेस के ट्रैक के सामने हंगामा करना शुरू कर दिया। रेलवे कर्मचारी की माने तो दोहरीकरण के कारण ट्रेन को रवाना करने में देरी हुई।

वाराणसी –फैजाबाद रेल प्रखंड पर महगांवा स्टेशन के आउटर पर मंगलवार की भोर में करीब 4:15 छपरा एक्सप्रेस लगभग 5 घंटे तक वहीं खड़ी रही। काफी समय बीत जाने के बाद जब ट्रेन रवाना नहीं हुई तो एसएससी जीडी की परीक्षा देने जा रहे हैं अभ्यर्थियों ने छपरा एक्सप्रेस के ट्रैक के साथ-साथ जौनपुर जंक्शन की तरफ से आ रही मालगाड़ी की ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। आनन-फानन में इसकी सूचना ड्राइवर और गार्ड ने जौनपुर आरपीएफ को दी। उधर ट्रेन में सवार एक मरीज की हालत बिगड़ने पर उसके परिजन और कुछ यात्रियों ने गार्ड से निवेदन कर बेहतर इलाज की मांग की जिस पर लखनऊ से चलकर छपरा जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15054 के गार्ड ने स्टेशन अधीक्षक से संपर्क कर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस मंगवा कर उसे अस्पताल भिजवाया मरीज के मुंह से लगातार खून आ रहा था जिससे उसके परिजन और यात्रियों में गुस्सा और बढ़ता गया। यात्री ने बताया कि ट्रेन अपने निर्धारित समय से चल रही थी और 4:15 के आसपास मेहरावां रेलवे स्टेशन को पार कर महगांवा स्टेशन के आउटर पर आकर खड़ी हो गई। ट्रेन में सवार 200 से अधिक परीक्षार्थी शामिल थे जिन्हें सुबह 9 बजे एसएससी जीडी की हो रही परीक्षा में शामिल होने के लिए जान था। ट्रेन की देरी के कारण कई लोगों की परीक्षा छूट गई।

मौके पर किसी तरीके से ट्रैक को खाली कराकर ट्रेन को स्टेशन पर लाकर खड़ा किया गया जहां पर ट्रेन को काफी देर खड़े होने के बाद एक बार पुनः सभी यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय में घुसकर हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसमें आरपीएफ के कुछ जवानों से यात्रियों की नोकझोंक भी हुई। आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों को समझाया कि रेलवे के दोहरीकरण के कारण ट्रैक संख्या 1 और 2 पूरी तरीके से ब्लॉकेज चल रहा है। यात्रियों की माने तो कई यात्रियों ने बताया सभी ट्रेनों को पास दिया जा रहा था जिससे ट्रेन जौनपुर जंक्शन से चलकर लखनऊ के लिए जा रही थी। कई यात्रियों ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत ट्विटर के माध्यम से रेलवे बोर्ड को भी की है। रेलवे कर्मचारियों की माने तो जौनपुर से खेतासराय के दोहरीकरण का काम अंतिम चरण में है जिससे ट्रक संख्या 1 और 2 दो दिन से पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है। 2 फरवरी के बाद इंट्रा को पर भी ट्रेनों का संचालन तेज गति से किया जाएगा। काम के चलते ट्रेन को रवाना करने में देरी हुई।
………..
जौनपुर जंक्शन से लेकर खेतासराय के दोहरीकरण का काम पूरा हो चुका है ट्रैक संख्या 1 और 2 पर दो दिन के लिए दोनों ट्रकों को बंद कर दिया गया है जिससे ट्रेन के संचालन में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। 5 घंटे की देरी से ट्रैक में समस्याओं के कारण ट्रेन को रवाना किया गया।

About Author