November 18, 2025

भारत विकास परिषद ने सुभाष चंद्र बोस जयंती पर आयोजित की गोष्ठी

Share


स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक आजाद हिन्द फौज का गठन कर युवाओं को अंग्रेजो के चंगुल से देश को आजाद करने के लिए प्रेरित करने वाले महापुरुष नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 126वी जयंती पर भारत विकास परिषद ने एक गोष्ठी का आयोजन महावीर कॉन्वेंट स्कूल में किया गया।
प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख अतुल जायसवाल ने कहा की नेताजी का जीवन हमेशा से गुलामी में जकड़े अपने वतन को आजाद कराने के लिए अंग्रेजो को चकमा देने के लिए मुस्लिम वेश धारण कर कोलकाता से जमशेदपुर होते हुए जर्मनी गए और वही पर आजाद हिन्द फौज की स्थापना की।
पूर्व सचिव सतेंद्र अग्रहरी ने सुभाष चन्द्र बोस जी के जीवन एव स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी तमाम घटनाओं का जिक्र किया।
मीडिया प्रभारी शिव कुमार गुप्ता ने कहा की नेताजी ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा।
इस अवसर पर प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख अवधेश गिरी,कोषाध्यक्ष शरद साहू, पूर्व अध्यक्ष भृगु नाथ पाठक,रमेश श्रीवास्तव सहित तमाम सदस्य उपस्थित थे। अंत में प्रकल्प प्रमुख आशुतोष सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

About Author