November 18, 2025

महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष में जन प्रयास सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम एवं प्रतिभावान पुरस्कार, कंबल वितरण समारोह

Share

महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष में जन प्रयास सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम एवं प्रतिभावान पुरस्कार, कंबल वितरण समारोह जूनियर हाई स्कूल माधोपुर विकास क्षेत्र मछली शहर ,जौनपुर में आयोजित किया गया

मछली शहर विधानसभा के माधोपुर गांव में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष में जन प्रयास सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम एवं प्रतिभावान पुरस्कार व कंबल वितरण समारोह आयोजित किया गया विशिष्ट अतिथि जज सिंह अन्ना ने कहा कि भारत को आजाद कराने के लिए जो लोग लगे हुए थे वे छिट पुट रूप में या अंग्रेजों पर हमले करते थे दूसरे नरम दल वाले अंग्रेजी हुकूमत से अनुनय विनय करते थे नरम और गरम दोनों दलों ने अपने अपने ढंग से भारत की आजादी में अपना योगदान दिया।जेल काटे, जान दी और अंग्रेजों की जान ली लेकिन सुभाष चन्द्र बोस एक ऐसे बुद्धिमान और साहसी निडर नेता हुये जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत को भगाने के लिए सेना गठित की उस देश काल और परिस्थिति में यह कितना कठिन और बड़ा काम था जिसका महत्व समझना एक सामान्य आदमी के बस की बात नहीं है सभी वक्ताओं ने ब्रिटिश हूकूमत की चूल्हे हिलाने वाले भारत की आन,बान,शान भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं दी कई वक्ताओं ने डाक्टर विकास पाल एम.बी. बीएस. डाक्टर स्वेता पाल कैलाश नाथ ,सभाजीत पांड़े राजेश तिवारी ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस पर अपने अपने विचार व्यक्त किए,जन प्रयास सेवा समिति ने सैकड़ों कंबल बांटे एवं सैकड़ों बच्चों को बैग,शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया इस कार्यक्रम में संगीत मय विरहा कार्यक्रम लालबहादुर पाल के नेतृत्व में हुआ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जन प्रयास सेवा समिति के अध्यक्ष बसंत लाल जैसवरा, गुलाब शंकर गुप्ता, डॉक्टर विकास पाल, त्रिभुवन नाथ शर्मा राकेश कुमार गौतम सुरेंद्र प्रसाद मोहित कुमार आदि ने किया *

About Author