November 18, 2025

पुलिस ने चलाया सघन तलाशी अभियान, किया मार्च

Share

पुलिस की कार्रवाई से मची खलबली

खेतासराय

आईजी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने डीएसपी शाहगंज के नेतृत्व में क़स्बे में सघन तलाशी अभियान चलाया । कई स्थानों पर संदिग्धों की तलाशी लिया । गाड़ियों के कागज़ात भी परखां । संवेदनशील स्थानों पर मार्च निकाला । लोगों से अमन चैन के साथ रहने की अपील की ।

रविवार की शाम सात बजे पुलिस उपाधीक्षक शाहगंज चोब सिंह के नेतृत्व में पुलिस बूथ पर संदिग्धों की तलाशी लिया । टू व्हीकल के कागजात भी जाँच किया । पुलिस के तलाशी से चौराहे पर हड़कंप मच गया । नगर के दीदारगंज मार्ग, खुटहन रोड और मुख्यमार्ग पर रुट मार्च किया गया । एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह ने बताया कि अराजकतत्वों पर पुलिस की कड़ी नज़र है । अपराधियों और फ़रार वारंटियों को जेल के सलाखों में भेजा जा रहा है ।
टीम का नेतृत्व कर रहे सीओ चोभ सिंह ने बताया कि आईजी के निर्देश पर क़ानून व्यस्था सुदृढ़ रखने के लिए चौकसी बरती जा रही है । शाहगंज, खुटहन और सरपतहा में भी अभियान चलाया गया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपनिरीक्षक मंहगू यादव, राजकुमार यादव, सन्दीप सिंह, आनंद देव यादव समेत अन्य लोग शामिल रहे।

About Author