November 18, 2025

समाजसेवी का मनाया गया जन्म दिवस

Share

अलग अलग स्थानों पर समर्थकों ने काटा केक,एवं गरीबों में किया फल वितरण

शाहगंज

प्रख्यात समाजसेवी एवं भारत रक्षा दल के नेता ज़ीशान अहमद खान के जन्म दिवस पर शुभचिन्तकों एवं समर्थकों ने अलग अलग स्थानों पर केक काटकर एवं गरीबों में फल वितरण कर धूमधाम से जन्म दिन मनाया।
नगर के मोहल्ला अलीगंज, भादी, जेसीज चौक सहित अन्य स्थानों पर समर्थकों ने अपने नेता ज़ीशान अहमद खान के जन्म दिन को ग़रीबों के बीच जाकर उनमें फल वितरण किया और दीर्घायू की कामना की।वही अलीगंज मुहल्ले में समर्थकों ने केक काटकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इज़हार किया और अपने नेता के जन्म दिन को धूमधाम से मनाया।

About Author