सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता

“
आज शासन के निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा माह- 2023 के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी यातायात/नगर श्री कुलदीप कुमार गुप्ता के निर्देशन में सम्भागिय परिवहन से श्रीमती स्मिता बर्मा (पी0टी0ओ0प्रवर्तन), प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री जी0डी0 शुक्ला व समस्त उप निरीक्षक यातायात की उपस्थिति में सेन्ट जॉन्स स्कूल में पहुँचकर बच्चों को यातायात नियमों की सपथ दिलायी गयी और यातायात नियमों की जानकारी,जागरुकता,उपयोगिता, और आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया । और शहर के वाजीदपुर, जेसिज, पालिटेक्निक, ओलंदगंज, पचहटिया, सिहींपुर, बदलापुर पड़ाव, आदि स्थानों पर नो पार्किंग, दोपहिया पर तीन सवारी, वाहनों में हूटर, सायरन व प्रेशर हॉर्न के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्यवाही किया गया साथ ही साथ लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरुक भी किया गया ।
यातायात नियमों के उलंघन में की गयी कार्यवाही का विवरणः-
संपूर्ण चालानः- 181
संपूर्ण राजस्वः- 2,11,500/रु0
सीज किए गए वाहनः- 01
