November 18, 2025

बैंक के नवीन परिसर एवम ए. टी. एम. का उद्घाटन

Share


आज को एन. वाई. रोड जौनपुर स्थिति शाखा के नवीन परिसर का लोकार्पण आदरणीय अंचल प्रमुख श्री अजय कुमार सिंह, अंचल कार्यालय वाराणसी एवं आदरणीय मंडल प्रमुख श्री राजेश कुमार, मंडल कार्यालय वाराणसी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस शुभ अवसर पर श्री दिनेश टंडन जी (पुर्व नगरपालिका परिषद व व्यापार मंडल अध्यक्ष जैनपुर) श्री टी एन सिंह (लेखाकार नगरपालिका परिषद जौनपुर), श्री मनजीत कुमार (शाखा प्रबंधक एन वाई रोड), श्री राम बहादुर (मुख्य प्रबन्धक शाखा पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर), श्री ओ पी मिश्रा (शाखा प्रभारी शाखा जोगियापुर), श्री ज्ञानेंद्र मिश्रा शाखा (प्रमुख मुख्य शाखा जौनपुर), श्री प्रिंस कुमार गौतम (शाखा प्रभारी पॉलीटेक्निक चौराहा जौनपुर) , श्री हिमांशु भूषण (शाखा प्रभारी सिटी टावर जौनपुर) , श्री स्मित सिंह (शाखा प्रभारी स्टेशन रोड शाखा), स्टॉफ के सभी सदस्य एवम स्थानीय गणमान्य नागरिक की उपस्थित से पंजाब नेशनल बैंक गौरावंत्वित हुआ।
आदरणीय अंचल प्रमुख श्री अजय कुमार सिंह जी, आदरणीय श्री राजेश कुमार जी मंडल प्रमुख एवम विशिष्ठ मेहमानों ने सर्वप्रथम स्वतंत्रता सेनानी एवं पंजाब नेशनल बैंक के संस्थापक स्व श्री लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। आदरणीय अंचल प्रमुख जी ने शाखा में उपस्थित सम्मानित ग्राहकों को पंजाब नेशनल बैंक के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया की पंजाब नैशनल बैंक देश का प्रथम स्वदेशी बैंक है जिसकी स्थापना राष्ट्रहितों को ध्यान में रखकर की गई थी जिसके प्रति आज भी हम लोग राष्ट्रहितो एवम माननीय मूल्यों को ध्यान में रखकर उत्कृष्टि सेवा देने के लिए तत्पर है। आदरणीय अंचल प्रमुख जी ने बैंक के डिजिटल उत्पाद पी . एन. बी. वन एप के बारे में विस्तार से बताया जिससे ग्राहक अधिक से अधिक उपयोग कर बैंक की सभी उत्पादों को सरल एवं सुगम तरीके से लाभ ले सकें।
आदरणीय मण्डल प्रमुख श्री राजेश कुमार जी ने सम्मानित ग्राहकों को अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु शिक्षा ऋण एवम व्यापारियों को एमएसएमई प्राइम प्लस, मॉर्टगेज ऋण, गृह ऋण, कार ऋण के बारे में विस्तार से बताया एवम ग्राहकों को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया।
व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्री दिनेश टंडन जी ने बैंक के प्रति अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि वे पी. एन. बी. मुख्य शाखा जौनपुर से शुरू से जुड़े हुए हैं एवम शाखा का पहला ग्राहक होने का गौरव प्राप्त है, के लिए पंजाब नैशनल बैंक का आभार जताया।
अंत में शाखा प्रभारी श्री मंजीत कुमार जी ने अंचल प्रमुख, मंडल प्रमुख एवम उपस्थित सम्मानित ग्राहकों का धन्यवाद दिया एवं बैंक की तरफ से ग्राहकों को नवीनीकरण शाखा में नए एहसास, नई सोच, नई ऊर्जा के साथ बैंकिंग की उतकृष्ट सेवा देने का वचन दिया।

About Author