स्व. विजयबहादुर सिंह का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का विषय. – रवि सिंह

मुफ्तीगंज पिता बेटे का साहस होता है, एक पिता घर की छांव और सम्मान का जिंदा चिराग होता है. समाज को ऐसे पुण्यात्माओं और संघर्षशील व्यक्तियों से सदैव सीखते रहना चाहिए. उक्त बातें आज कम्पोजिट विद्यालय कुंडी में खण्ड विकास अधिकारी मुफ्तीगंज रवि सिंह ने स्व. विजयबहादुर सिंह की स्मृति से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान कहीं.
इसी दौरान खण्ड शिक्षाधिकारी मुफ्तीगंज, नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चे किसी भी राष्ट्र के भविष्य होते हैं उनपर समूचे मुल्क की जिम्मेदारी होती है. नौनिहालों को सदैव सकारात्मक होकर आगे बढ़ते रहना चाहिए.
आपको बताते चलें अपने पिता स्व. विजयबहादुर सिंह की स्मृति में संतोष राय ने कम्पोजिट विद्यालय कुंडी को लाखों की लागत से बना एक मंच सुपुर्द किया. अपने उद्बोधन में संतोष राय ने बताया कि उनके पिता उनके रोल मॉडल है और उन्हीं की प्रेरणा से वो समाज के लिए सदैव खड़े मिलते हैं. कार्यक्रम के दौरान योगेश राय, दिनेश, आलोक राय, रामदुलार यादव, सतीश पाठक इत्यादि लोग मौजूद रहे. संचालन अर्जुन राय ने तो धन्यवाद ज्ञापन दीनानाथ राय ने किया.
धीरज सोनी
