कड़कड़ाती ठंड में कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिले

कड़कड़ाती ठंड में कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिले
तहसील प्रशासन की उपस्थिति में हुआ वितरण
खेतासराय
क्षेत्र के शाहापुर ग्राम में गुरुवार को कड़कड़ाती ठंड से राहत के लिए प्रदेश सरकार द्वारा दर्जन भर ग्राम के गरीबों में चार सौ दस कंबल वितरित किया गया जिसे पाकर इनके चेहरे खिल गए और खुशी खुशी अपने गंतव्य को रवाना हो गए।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव के प्रतिनिधि अजय सिंह ने कहा की प्रदेश सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रहा है जिसके चलते विपक्षी पार्टी की नींद हराम हो गई है जनता में जाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है।उन्होंने तहशील प्रशासन को निर्देशित किया की इस कड़ाके की ठंढ में कोई भी गरीब वंचित न रह जाए।समारोह की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा ने किया तो वहीं संचालन डाक्टर गजेंद्र पांडे ने किया ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से नायब तहशीलदार अमित सिंह,डाक्टर राम सूरत बिंद,लेखपाल अशोक यादव,संदीप श्रीवास्तव,कानूनगो अखिलेश यादव,मनीष गुप्ता,उपेंद्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
