November 18, 2025

उपकेन्द्रों से भी एकत्रित होगा बलगम का सैंपल

Share

बैठक
हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों से होगा क्षयरोग संबंधी क्रियान्वयन
सोमवार को होने वाले एकीकृत निक्षय दिवस के संबंध में हुई बैठक

जौनपुर, 12 जनवरी 2023
अब स्वास्थ्य उपकेंद्र स्तर पर भी क्षय रोग की जांच के लिए बलगम का सैम्पल लिया जा सकेगा। साथ ही इस बीमारी के नियंत्रण करने संबंधी गतिविधियां भी अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से संचालित हो सकेंगी। यह सार निकला जिला क्षय नियंत्रण इकाई पर गुरुवार को हुई बैठक में। इस दौरान सोमवार को आयोजित होने वाले एकीकृत निक्षय दिवस की तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला क्षयरोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उपकेंद्र स्तर पर ही मरीजों को जांच की सुविधा दिलाने के लिए हम प्रयासरत हैं। इसके तहत टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से लिखी गईं जांचें भी उपकेंद्र स्तर पर उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि एबी-एचडब्ल्यूसी पर एक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) होता है। वहीं आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व एएनएम से भी मदद ली जाएगी।
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन अभियान के जिला कार्यक्रम समन्वयक डीपीसी सलिल यादव ने बताया कि संभावित क्षय रोगियों के बलगम के नमूने लेने तथा परीक्षण के लिए नजदीकी जांच केंद्रों पर भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि बलगम नमूने निकटतम जांच केंद्रों तक पहुंचाने के लिए एचडब्ल्यूसी एवं संबंधित जांच केंद्र की मैपिंग होगी। संबंधित एसटीएस के माध्यम से हर एचडब्ल्यूसी, संबंधित डीएमसी/टीयू/एचडब्ल्यूसी की मैपिंग एवं लिंकिंग कराई जाएगी। बलगम संग्रह तथा निकटतम परीक्षण केंद्रों तक नमूने भेजने के लिए एक व्यक्ति परिवहन की जिम्मेदारी निभाएगा। एक सैंपल ट्रांसपोर्टर 4-7 एचडब्ल्यूसी प्लान कर सकता है। इसके लिए एसटीएस और सीएचओ आपसी तालमेल से सैंपल ट्रांसपोर्टर का माइक्रोप्लान तैयार करेंगे। मेडिकल आफिसर ट्यूबर क्लोसिस (एमओटीसी)/मेडिकल आफिसर इंचार्ज (एमओआईसी) इस माइक्रोप्लान का सुपरविजन करेंगे।
बैठक सभी सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर (एसटीएस) तथा सभी सीनियर ट्रीटमेंट लैब सुपरवाइजर (एसटीएलएस) मौजूद रहे।

About Author