Jaunpur news तलवार हाथ में लिए युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
तलवार हाथ में लिए युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए शुरू की जांच पड़ताल
जौनपुर।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवक का सोशल मीडिया पर तलवार लिए हुए फोटो तेजी से वायरल हो गया। इसी बीच किसी ने इस वायरल फोटो को एक्स पर ट्वीट कर दिया। मंगलवार को सुबह गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भौसिंहपुर गांव के एक युवक का हाथ मे तलवार लिए फोटो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस वायरल फोटो को किसी ने पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को एक्स पर ट्वीट कर दिया। जिस पर पुलिस सक्रिय हो गई। थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर प्रवीण यादव एस एस आई मंशा राम गुप्ता के साथ सुबह ही उक्त युवक की पहचान करने के लिए भौसिंहपुर गांव में पहुच गए। और ग्रामीणों से काफी देर तक फोटो दिखाते हुए पूछताछ किया गया।थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि सोसल मीडिया पर वायरल फोटो की जांच करने के लिए खुद वह सुबह ही फोर्स के साथ भौसिंहपुर गांव में पहुच गए। युवक को चिन्हित कर जल्द ही तलवार सहित उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
