November 18, 2025

Jaunpur news ज्योतिषाचार्य के निधन पर विद्वानों ने दी श्रद्धांजलि

Share

ज्योतिषाचार्य के निधन पर विद्वानों ने दी श्रद्धांजलि

मछलीशहर, जौनपुर। नगर के विद्वान ज्योतिषाचार्य गोधूपुर निवासी डॉक्टर टी. पी. त्रिपाठी का हृदयगति रुकने से निधन हो गया।
बीती रात हृदय गति रुक जाने के कारण उन्होंने प्रयागराज के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।निधन की खबर सुनकर नगर के विद्वानों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनके निधन पर श्रेया ज्योतिष केंद्र पर एक शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें नगर के तमाम लोग उपस्थित रहे, और दो मिनट का मौन रख करके सभी लोगों ने मृतक आत्मा की शांति के लिए शोक संवेदनाएं व्यक्त किये। इस अवसर पर पंडित मुरारी श्याम पाण्डेय व्यास ने कहा कि त्रिपाठी जी ज्योतिष के मूर्धन्य विद्वान थे और सच्चे भाव से लोगों की सेवा किया करते थे। पंडित सुरेश मिश्र ने कहा त्रिपाठी जी की जीवन शैली हम लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेगा। ज्योतिषाचार्य डॉ शैलेश मोदनवाल ने कहा कि त्रिपाठी जी ज्योतिष के अच्छे शोधकर्ता थे और उनकी कमी से ज्योतिष के क्षेत्र में सन्नाटा छा जायेगा। मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष जीवनलाल अग्रहरि, राजेश अग्रहरि, महेंद्र जायसवाल, विनोद चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।

About Author