Jaunpur news छात्राओं को मिल रहा तकनीकी सशक्तिकरण का प्रशिक्षण
छात्राओं को मिल रहा तकनीकी सशक्तिकरण का प्रशिक्षण
मिशन शक्ति फेज-5 के तहत पीयू में प्रशिक्षण
जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के निर्देशानुसार तथा मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत कंप्यूटर एप्लिकेशन शॉर्ट टर्म कोर्सेस का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
नोडल अधिकारी डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव ने बताया कि छात्राओं को तकनीकी ज्ञान से सशक्त करना इस पहल का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य छात्राओं को रोजगारपरक ज्ञान देना है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।
कार्यक्रम की संयोजक एवं ट्रेनर डॉ. सोनम झा ने बताया कि 30 छात्राओं का एक बैच तैयार किया गया है, जिसमें थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। पाठ्यक्रम में कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के साथ नई तकनीकों का भी समावेश किया गया है।
सह-समन्वयक प्रियंका जायसवाल ने बताया कि सभी छात्राएं अत्यंत उत्साह और रुचि के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं और इस पाठ्यक्रम से उन्हें उपयोगी तकनीकी ज्ञान मिल रहा है, जो उनके भावी करियर में सहायक सिद्ध होगा।
