November 18, 2025

आबकारी अधिकारी ने देशी शराब की दुकान का औचक निरीक्षण

Share


जफरबाद। जलालपुर थाना क्षेत्र के हुसेपुर देशी शराब की दुकान पर बुधवार की सुबह आबकारी अधिकारी घनश्याम मिश्र ने औचक निरीक्षण किया जिसमें सेल्समैन सुबह से ही दारू अधिक दाम पर बेचते हुए पकड़ा गया आबकारी अधिकारी द्वारा पहले अपने ड्राइवर को भेज कर दारु मंगाया ₹65 की जगह ड्राइवर से ₹75 लिया गया इसके बाद कुछ दूरी पर खड़े अधिकारी ने आकर सेल्समैन से पूछा दुकान कितने बजे खुलती हैं सेल्समैन बता ना सका आबकारी अधिकारी के औचक निरीक्षण से शराब की दुकानदारों में हड़कंप मच गया। मोहम्मद जावेद

About Author