अध्यापको के साथ दुर्व्यवहार अन्याय पूर्ण—- सुशील उपाध्याय

अध्यापको के साथ दुर्व्यवहार अन्याय पूर्ण—- सुशील उपाध्याय-जौनपुर।बुधवार को पूर्व माध्यमिक संघ के तत्वाधान में आज जिलाबेसिक कार्यालय(लेखा कार्यालय)के समक्ष धरना दिया गया।अध्यापको के वेतन के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु अध्यापको के साथ अपमानजनक और गैर जिम्मेदाराना जबाब देने पर जनपद के समस्त शिक्षक आहत है।धरने में अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि सभी शिक्षकों को शासनादेश के अनुरूप मांह की 1 तारीख को वेतन भुगतान किया जाए मकर संक्रांति के त्योहार होने के बावजूद आज तक वेतन न मिलने के कारण को लिखित रूप में उपलब्ध कराया जाए, दिनांक 10 जनवरी को जिलाध्यक्ष और वित्त एवं लेखाधिकारी के मोबाइल वार्ता क्रम में उसकी क्लिप प्राप्त कर उसकी जांच कराई जाए। शिक्षकों के साथ वित्त एवं लेखा अधिकारी महोदय द्वारा अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए दुर्व्यवहार किया जाता है ।अस्तु ऐसे अधिकारीका स्थानांतरण अन्य जनपद में किया जाए।धरने में आकर जिलाबेसिक शिक्षाअधिकारी ने ज्ञापन प्राप्त किया व आश्वासन दिया कि कल लेखाधिकारी की उपस्थिति में संगठन से वार्ता की जाएगी।धरने में जनपद के सभी विकास खंड के पदाधिकारी,मंडल पदाधिकारी,व सभी विकास खंड के अध्यापक उपस्थित रहे।
