मुंगरा बादशाहपुर में नेशनल हाईवे अथॉरिटी से शीघ्र ही प्रतापगढ़ रोड पर ईटहरा गांव से प्रयागराज रोड़ के कोदहू गांव तक 3.8किमी शीघ्र बाईपास बनाने के लिए जज सिंह अन्ना का जन आंदोलन शुरू

मुंगरा बादशाहपुर में नेशनल हाईवे अथॉरिटी से शीघ्र ही प्रतापगढ़ रोड पर ईटहरा गांव से प्रयागराज रोड़ के कोदहू गांव तक 3.8किमी शीघ्र बाईपास बनाने के लिए जज सिंह अन्ना का जन आंदोलन शुरू ।
मुंगरा बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर जज सिंह अन्ना के साथ मुंगरा बादशाहपुर रेल फाटक पर जाम से परेशान जनता ने ईटहरा से कोदहू बाईपास नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा शीघ्र ही सड़क एवं रेल विभाग द्वारा ओवरब्रिज बनवाने के लिए जाम की समस्या से निजात पाने के लिए मुंगरा बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह 8:00 बजे से 10:25 बजे
तक प्रदर्शन किया जनता की मांग है कि शीघ्र ही कोदहू- ईटहरा बाईपास का निर्माण जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा भूमि अधिग्रहण करके शुरू कर दिया जाए अन्यथा हम बड़ा रेल रोको आंदोलन करेंगे । और मुंगरा बादशाहपुर रेल फाटक पर चक्का जाम आंदोलन करेंगे । ईटहरा- कोदहू बाईपास के लिए 139 करोड रुपए पहले स्वीकृत हुआ था जो ₹58 करोड़ खाते में विभाग के जारी भी हुआ है । लेकिन अभी भूमि अधिग्रहण भी जिलाधिकारी जौनपुर नहीं कर सके हैं जज सिंह अन्ना के साथ फरवरी के अंत में और मार्च के प्रारंभ में बड़ा रेल रोको आंदोलन और मुंगरा बादशाहपुर रेल फाटक पर चक्का जाम आंदोलन का भी ऐलान किया गया । अब मुंगरा बादशाहपुर की जनता रेल फाटक पर जाम से निजात पाने के लिए करो या मरो का ऐलान करना शुरू कर दी है और यह जनता का आंदोलन उत्तर प्रदेश सरकार और रेल मंत्रालय को भारी पड़ेगा ।
