रामकथा के दौरान बच्चों में विवाद, घर पर पहुंचकर की पत्थरबाजी

-नगर कोतवाली के रूहट्टा का मामला, पहुंची फोर्स
जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के रूहट्टा में रविवार रात को रामकथा के दौरान बच्चों में हुए मामूली विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा की जमकर बवाल हुआ। एक पक्ष की तरफ से दूसरे पक्ष के घर पर पहुंचकर खूब पत्थरबाजी की। इस दौरान माहौल काफी भयावह हो गया।
नगर के सास्वत वाटिका में रामकथा का आयोजन किया गया है। शाम को रामकथा के दौरान बच्चों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। सभी अपने घर चले गए। इसी में से एक बच्चा रूहट्टा में पिंटू अग्रहरि के घर का था। ऐसे दूसरे पक्ष की तरफ से रात करीब 10 बजे 8 से 10 की संख्या में दबंग पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने पिंटू अग्रहरि के घर पर जमकर पत्थरबाजी की। जिससे घर के बालकनी पर खड़ी महिलाएं बच्चे भयभीत हो गए और वह चीख-पुकार करते हुए रोने लगे। यह दृश्य इतना भयावह था कि मोहल्ले के लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए। तब तक दबंग वहां से भाग गए। सूचना पाकर नगर कोतवाली की पुलिस फोर्स पहुंच गई। इस दौरान महिलाएं, बच्चे, पुरुष सड़क पर आकर जोर-जोर से रोने लगे। बताया जा रहा है की घटना के बाद दोनों ही पक्ष कोतवाली पहुंच गए है। जहां दोनों पक्ष तहरीर देने में लगे हुए हैं। फिलहाल यह पूरा घटनाक्रम लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। सड़क पर गिरे पत्थर लोगों को पत्थरबाजी की घटना का पूरा दृश्य बयां कर रहे है।
