November 18, 2025

छूटे बच्चों को अवश्य लगवाएं टीका : जिलाधिकारीपांच वर्ष तक छूटे बच्चों का शत-प्रतिशत हो टीकाकरणअभियान

Share

  • नौ से 20 जनवरी तक चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान
  • तीन चरणों में चलेगा अभियान
    जौनपुर, 07 जनवरी 2023 । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) लक्ष्मी सिंह तथा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ नरेन्द्र सिंह ने जनपदवासियों से अपील की है कि नौ जनवरी से शुरू होने जा रहे विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान अपने छूटे हुए बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए टीका अवश्य लगवाएं । जिलाधिकारी ने सभी विभागों को टीकाकरण में सहयोग करने के लिए निर्देशित किया है।
    जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि किसी कारणवश नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवती के लिए सोमवार (नौ जनवरी) से विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान तीन चरणों में चलेगा। पहला चरण नौ जनवरी से 20 जनवरी तक चलेगा। दूसरा चरण 13 फरवरी से 24 फरवरी तथा तीसरा चरण 13 मार्च से 24 मार्च तक चलाया जाएगा। साथ ही पहले की तरह बुधवार और शनिवार को नियमित टीकाकरण भी होता रहेगा।
    डॉ नरेन्द्र सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान 13 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए 11 प्रकार के टीके बच्चों को लगाए जाते हैं। टीकाकरण कार्यक्रम पूरे वर्ष भर चलता रहता है। इस दौरान कुछ बच्चे टीकाकरण से छूट जाते हैं। विशेष टीकाकरण अभियान मुख्य रूप से किसी कारणवश छूटे हुए बच्चों को सभी टीकों से आच्छादित करने के लिए चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का सर्वे कराया है। सर्वे के दौरान जनपद में शून्य से पांच वर्ष तक के 5,27,522 बच्चों का पता चला है। इसमें मीजिल्स-रुबेला (एमआर-1) के 16,315 और एमआर-2 के 28,958 बच्चे छूटे मिले हैं। विभाग ने बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए माइक्रोप्लान तैयार कर लिया है। वैक्सीन तथा अन्य लाजिस्टिक्स की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। अभियान के दौरान प्रतिदिन टीकाकरण किया जाएगा।

About Author