अपोलो पैरामेडिकल एवं नर्सिंग कालेज में सेमिनार का हुआ आयोजन

खेतासराय
विकास खण्ड शाहगंज(सोंधी)अंर्तगत भुडकुडहा में अपोलो पैरामेडिकल नर्सिंग कालेज की तरफ़ से शुक्रवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यअतिथि डा.मोहम्मद मोजम्मिल ख़ान मोटीवेसनल स्पीकर के द्वारा सभी मेडिकल के छात्र छात्राओ का जीवन किस तरह मेडिकल के क्षेत्र में सेवा देकर आगे बढ़ना और अपने जीवन को कैसे सफल बनाना है इसके बारे में छात्र छात्राओ को संबोधन के माध्यम से समझाया। उपस्थित छात्र छात्राओं ने डा. साहब की बातो को काफ़ी ध्यान से सुना और उसे जीवन में उतारने का संकल्प लिया।वहीं मैनेजर व डायरेक्टर डाक्टर आबिद खान ने की प्रसंशा करते हुए कहा की इनकी जितनी प्रसंशा की जाय कम है जो ग्रामीण क्षेत्र में खोलकर बड़े बड़े शहरों कि तर्ज पर काम रहे हैं।इस अवसर पर क्षेत्र संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।
