ग्रामप्रधान प्रतिनिधि ने जलवाया अलाव

मुफ्तीगंज। जौनपुर
हाड़ कंपा देने वाली ठंड से लोगों को राहत दिलाने में सरकारी अमला पूरी तरह फेल हो गई है। न तो कहीं अलाव जलवाया गया है और न ही कहीं कम्बल वितरण ही किया जा रहा है।
अलबत्ता समाजसेवियों ने जरूर कमान संभाली है। ब्लॉक क्षेत्र के इटैली गांव की ग्राम प्रधान रागिनी देवी के प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव ने अपने पैसे से गुरुवार को बाजार में तीन स्थानों पर अलाव जलवाया।
मनोज ने बाजार के फिरतू मौर्या, हरीश चन्द्र और अनिल कुमार मौर्या की चाय की दुकान के पास अलाव जलवाया। इस मौके पर सीताराम यादव, भारत पाल, पहाड़ी यादव, रविन्द्र यादव, देवराज यादव, शिवपूजन यादव, विपिन कुमार, पारस उर्फ बबलू, हरिहर आदि रहे।
