November 18, 2025

इटैली प्रधान के सहयोग से गरीब महिलाओं को खण्ड विकास अधिकारी ने बांटे कम्बल

Share

ठंडक के चलते प्रकोप में इटैली प्रधान के सहयोग से गरीब महिलाओं को खण्ड विकास अधिकारी ने बांटे कम्बल और
और कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चो को स्वेटर

100 कम्बल वितरित किया गया
मुफ्तीगंज जौनपुर 3 जनवरी
कड़कड़ाती ठंडक में गरीबो ,बेबस लाचार,गरीबो असहायों की मदद करना ही सबसे पुनीत कार्य है ।
उक्त बाते बहुउद्देशीय पंचायत भवन इटैली के प्रांगण में अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी मुफ्तीगंज रवि कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि पद से कही ।उन्होंने कहा कि बच्चो की पहली शिक्षा माँ से मिलती है माँ का स्थान धरती माता से बड़ा वही पिता का स्थान आकाश से भी ऊंचा माना गया है बच्चो को संस्कारित शिक्षा दिलाकर उनके अंदर जागृति पैदा करे बच्चों को अनुशासित रहना जरूरी है।
इसी क्रम में प्र।थमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष मुफ्तीगंज राम दुलार यादवने कहा कि शिक्षा ऐसी सीढ़ी हैजो ऊंचे आयाम तक ले जाती हैवही विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी मुफ्तीगंज
नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चो पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है स्कूलों का काया कल्प कर गुणवत्ता परक शिक्षा दिया जा रहा है। सम्बोधित करने वालो में सीताराम यादव ,कंमला यादव, रविन्द्र यादव , कृपाशंकर यादव ,उदय नरायन यादव , हरिहर यादव पनधारी ,मुन्नालाल यादव ,
आदि लोग रहे
महिलाओं अभिभावकों को 100 कम्बल वितरित किये गए वही कोचिंग कर रहे बच्चो को स्वेटर वितरित किया गया ।इस अवसर पर इटैली प्रधान रागिनी यादव पति मनोज कुमार यादव ने आये हुए सभी लोगो का आभार प्रकट किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख कमला यादव एवम संचालन धर्मेन्द्र कुमार नागर ने किया ।

About Author