जेसीआई जौनपुर ने धूमधाम से मनाया नया वर्ष

जेसीआई जौनपुर ने धूमधाम से मनाया नया वर्ष
युवाओं की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था जेसीआई जौनपुर ने शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में नव वर्ष का रंगारंग कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया। संस्था अध्यक्ष दिलीप सिंह ने नव वर्ष के कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और नए वर्ष में नई ऊर्जा के साथ संस्था के सदस्यों को समाज सेवा करने के प्रति जागरूक किया। उक्त अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ प्रशांत द्विवेदी व डॉ आकांक्षा द्विवेदी तथा शिवेंद्र गुप्ता व दीक्षा अग्रहरी ने आए हुए सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रदीप व नीतू सिंह सचिव आकाश केसरवानी व सौम्या केसरी, मनीष वंशिका मौर्य संतोष सीमा अग्रहरी, रतन व मेनका सीकरी आदि उपस्थित रहे।
