जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में एंटी नारकोटिक्स टाक्सफोर्स के संबंध में जनपद स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

जौनपुर – जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में एंटी नारकोटिक्स टाक्सफोर्स के संबंध में जनपद स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला मजिस्ट्रेट, ने मादक पदार्थो के अपराधों पर प्रवर्तन कार्यवाही एवं उसके सेवन के दुस्प्रभावाओं से आम जनमानस विशेषकर युवा पीढ़ी को जागरूक करने हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर जहॉ नारकोटिक्स पदार्थो की बिक्री की सम्भावना हो वहॉ पर जागरूकता कार्यक्रम के आयोजनों किया जाय। ड्राइवरों, छोटे दुकानदारों एवं रेस्टोरेन्टों को इस आशय का निर्देश दिया जाय कि वह किसी भी दशा में मादक पदार्थो का सेवन न करें तथा इस आशय का यथावश्यक स्थान पर बोर्ड भी लगाया जाय।
भांग की अनुज्ञापित दुकानों पर सतत् निगरानी रखी जाय तथा उल्लघंन के मामलों मे कार्यवाही करने हेतु विचार विमर्श किया गया।
अस्पतालों, विद्यालयों एवं रेलवे/बस स्टेशनों के आस-पास पान, गुटका व ठेले आदि की दुकानों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थो की बिक्री पर सतर्क दृष्टि रखी जाय। गोमती घाट एवं अन्य घाट के आस-पास गांजा आदि की बिक्री की आकस्मिक जॉच कर आवश्यक कार्यवाही किया जाय।
एन0डी0पी0एस0 से संवंधित वादों की प्रभावी पैरवी किया जाय। मादक पदार्थो की तस्करी एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु विभिन्न राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गो एवं संदिग्ध स्थानों पर संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग किया जाय।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निर्देशित किया गया कि जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत समस्त विद्यालयों/ कालेजो, अस्पतालों, रेलवे/बस स्टेशनों, सार्वजनिक स्थानों एवं अन्य असामाजिक तथ्वों के जमावड़ा लगने की सम्भावना वाले स्थानों या जहॉ से प्रायः शिकायतें प्राप्त होती है, वहॉ पर मादक पदार्थो के उपभोग से होने वाली हानियों एवं स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुस्प्रभाव के संबंध में जानकारी देने के लिये जन जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक किया जाय। इसके अतिरिक्त ऐसे स्थलों पर नियमित रूप से पेट्रोलिंग व संयुक्त टीम द्वारा संघन छापेमारी करते हुए कड़ी कार्यवाही की जाय।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि छापेमारी में पकड़े गये अभियोगों से संबंधित अभियुक्तों/तस्करों के विरूद्व समुचित धाराओं में कड़ी कार्यवाही करते हुए न्यायालय में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करायी जाय जिससे मादक पदार्थो के सौदागरों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके तथा भविष्य में ऐसे गलत कार्यो को करने की हिम्मत न जुटा सकें। नववर्ष के दृष्टिगत निर्देशित किया गया कि अवैध अड्डों से बिकने वाले शराब पर कड़ी निरोधात्मक कार्यवाही की जाय।
उक्त बैठक में जिला आबकारी अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, पुलिस नारकोटिक्स सेल प्रभारी, औषधि निरीक्षक व आबकारी निरीक्षक उपस्थित रहें।
