शीतला चौकियां धाम, देव दीपावली महोत्सव कार्यक्रम को लेकर डीएम एसपी ने तालाब का किया निरीक्षण
जौनपुर
शीतला चौकियां धाम में आज शाम डीएम मनीष कुमार वर्मा व एसपी अजय कुमार साहनी ने देव दीपावली महोत्सव कार्यक्रम के पूर्व मन्दिर परिषद के बगल में स्थित पवित्र कुण्ड का निरीक्षण किया।
डीएम व एसपी ने शनिवार शाम को देव दीपावली महोत्सव कार्यक्रम के तैयारियों का जायजा लिया। तैयारियों का जायजा लेने के पश्चात उनके द्वारा पवित्र कुण्ड में पौधारोपण भी किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने इओ नगर पालिका संतोष कुमार मिश्र से सारी व्यवस्था पूर्ण रूप से करने व लाइन बाजार थाना प्रभारी से सुरक्षा की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।
इस मौके पर उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला , अधिसासी अधिकारी संतोष मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा संजय कुमार, विनय त्रिपाठी, राजू श्रीमाली, संजय श्रीमाली, जयबिन्द श्रीमाली, अनील सोनकर लाइन बाजार थाना प्रभारी अखिलेश चंद मिश्रा, चौकियां चौकी प्रभारी शैलेंद्र कुमार पाण्डेय मौजूद रहे।