अन्नपूर्णा देवी पुनर्स्थापना यात्रा के भव्य स्वागत की तैयारी को लेकर की बैठक
आज भाजपा की राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव के सम्पर्क कार्यालय पर एक बैठक आहूत की गई। जिसमें 14 नवंबर को मां अन्नपूर्णा पुनर्स्थापना यात्रा के बारे में यात्रा को स्वागत एवं अभिनंदन के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई। जिला प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी और जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह लगातार कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे है। राकेश त्रिवेदी ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप लोग अपने-अपने परिचितो से मा अन्नपूर्णा देवी के शोभायात्रा में शामिल होने के लिये आग्रह करके लाइये, और जगह जगह प्वाइंट बनाकर स्वागत करिये और इस सभी स्वागत प्वाइंटों पर हमारे हिंदू जागरण मंच विश्व हिंदू परिषद एवं धार्मिक संगठनों से आग्रह है की यात्रा का दर्शन कर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत करें। उन्होंने आगे कहा कि जौनपुर के जनता का शौभाग्य है कि इस दुर्लभ मूर्ति का दर्शन मिल रहा हैइसलिये भारी से भारी संख्या में पहुँचकर दर्शन का लाभ उठायें। इस सभी यात्रा के दौरान सभी जनप्रतिनिधि, सभी मंडल के अध्यक्ष और सभी पदाधिकारी मोर्चा, प्रकोष्ठ 4 बजे कोतवाली चौराहा पर पहुंचे |