January 24, 2026

असंतुलित होकर चीनी लदा ट्रक पलटा चालक व खलासी घायल

Share


खेतासराय
शाहगंज जौनपुर मार्ग पर
क्षेत्र के आजाद नहर पुल के पास बुधवार की रात्रि चीनी लदा ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। जिसमें चालक और खलासी घायल हो गए। दोनों का शाहगंज एक निजी अस्पताल में उपचार कराया गया।

जानकारी के अनुसार मनिकापुर गोंडा से चीनी की बोरी लादकर ट्रक जौनपुर की तरफ जा रहा था। रात्रि नौ बजे के करीब क्षेत्र के आजाद नहर की पुलियाके पास ट्रक अचानक असंतुलित होकर पलट गया। ट्रक पलटने से जिसमें अम्बेडकर नगर निवासी ट्रक चालक कुलदीप और खलासी जितेन्द्र घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को ट्रक से बाहर निकलवा कर शाहगंज उपचार के लिए पहुंचाया गया।

About Author