जौनपुर में सीएनजी गैस रिसाव के चलते इलाके में मची अफरा-तफरी
जौनपुर के सिंगरामऊ में पेट्रोल पंप पर सीएनजी का रिसाव होने से इलाके में हड़कंप मच गया है. यह रिसाव ऐसा हो तब हुआ जब टैंकर से सीएनजी भरी जा रही थी. तेज आवाज के कारण आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई. मौके पर दमकल की गाड़ियों को भेजा जा रहा है. घटना के कारण आसपास के लोग सहम गए हैं. गैस का रिसाव अब तक जारी है.