December 23, 2024

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का करियर हुआ खत्म?

Share

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अचानक से बड़े-बड़े बदलाव हुए हैं. रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान बनाया गया है. 17 नवंबर से टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. T20 वर्ल्ड कप में घटिया प्रदर्शन करना टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को भारी पड़ गया. इस खिलाड़ी का करियर अब खत्म होता नजर आ रहा है. 

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का करियर हुआ खत्म?

T20 वर्ल्ड कप में लचर प्रदर्शन करने के बाद सेलेक्टर्स ने हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया से बाहर कर दिया है. हार्दिक पांड्या से परेशान होकर सेलेक्टर्स ने यह बड़ा फैसला लिया है. हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया से बाहर कर सेलेक्टर्स ने IPL 2021 में धमाल मचाने वाले विस्फोटक ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को मौका दिया है. IPL 2021 में शानदार प्रदर्शन कर वेंकटेश अय्यर काफी चर्चा में रहे थे. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए धमाका करते हुए वेंकटेश अय्यर ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) तूफानी बैटिंग के अलावा घातक बॉलिंग में भी माहिर हैं.

About Author