शाहगंज कस्बे में स्लो बाइक और स्लो साइकिल रेस के जरिए चलाया गया यातायात जागरूकता का अभियान


शाहगंज कस्बे में स्लो बाइक और स्लो साइकिल रेस के जरिए चलाया गया यातायात जागरूकता का अभियान
स्लो साइकल रेस के विजेता को पुरस्कार में मिला साइकिल
शाहगंज जौनपुर , सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी ने घासमंडी चौक पर आयोजित स्लो साइकिल व बाइक प्रतियोगिता के जरिए लोगों से धीमी गति से वाहन चलाने और सुरक्षित घर पहुंचने को जिम्मेदारी समझने की अपील की । प्रतियोगिता में 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । स्लो बाइक रेस में आकाश यादव, स्लो साइकिल रेस में अंकुश यादव और सौम्या सोनी पहले स्थान पर रहे । स्लो साइकिल रेस के दोनों वर्गों में विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप साइकिल दी गई ।
अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बताया कि यातायात सुरक्षा के नजरिए से संस्था द्वारा हर साल यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । जेसी सप्ताह चेयरमैन जेसी विकास अग्रहरि व जेसी सप्ताह को चेयरमैन जेसी धीरज जायसवाल ने सयुक्तरूप बताया कि नमस्ते 2022 सप्ताह के तीसरे दिन आयोजित प्रतियोगिता में स्लो बाइक रेस का खिताब आकाश यादव ने सबसे धीमे बाइक चलाकर जीता । दूसरे स्थान पर विवेक यादव और तीसरे स्थान पर पवन सोनी रहे । स्लो साइकिल रेस के बालिका वर्ग में सौम्या सोनी पहले, कली गुप्ता दूसरे और नव्या जायसवाल तीसरे स्थान पर रहीं । स्लो साइकिल रेस के बालक वर्ग में अंकुश यादव पहले, सत्यम यादव दूसरे और मुजम्मिल सलमानी तीसरे स्थान पर रहे ।
विजेताओं को मुख्य अतिथि बीपीसीएल के असिस्टेंट मैनेजर अजय कोड़ा, विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार, आईईएस पंकज वर्मा, अमृत कुमार, माइसेम सीमेंट से अनिल वर्मा और कस्बा इंचार्ज विजय सिंह गौड़ ने अवार्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में तय गति सीमा का पालन करने का था और यह अपना संदेश देने में पूरी तरह सफल रहा । मुख्य अतिथि ने संस्था के प्रयासों की सराहना की और विजेताओं को शुभकामना दी । कार्यक्रम संयोजक राम अवतार अग्रहरि ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया । संचालन रविंद्र दुबे, दीपक जायसवाल, निर्भय जायसवाल, रामजी गुप्ता, रविकांत जायसवाल ने किया ।
कार्यक्रम में डॉ राजकुमार मिश्रा, दिनेश चंद्र गांधी, पुष्कर जायसवाल, वीरेंद्र जायसवाल, कार्तिक अग्रहरि, आशीष प्रीतम, हिमांशु गुप्ता , मिथिलेश नाग, रंजीत साहू, उज्ज्वल सेठ, सर्वेश अग्रहरि, अनूप सेठ, अनूप गुप्ता आदि मौजूद रहे ।