प्रखर पूर्वांचल की अपील,बच्चा चोरी अफवाह शहर से लेकर गांवो तक मची दहशत


जौनपुर पुलिस अफवाहों के संबंध में लोगो से सहयोग की अपील की
केराकत जौनपुर।
देश में इस वक्त एक ऐसे दुश्मन ने दस्तक दी है जो दिखता नहीं है लेकिन किसी भी क्षेत्र में अशांति फैलाने की ताकत रखता है।सामान्य लोगो को कानून अपने हाथ में उठाने के लिए लाचार व मजबूर कर देता है अंजाने डर से असत्य को ही सत्य मानने के लिए मजबूर कर देता है।देश के इस दुश्मन का नाम है अफवाह जो तीन राज्यों के बाद उत्तर प्रदेश में तेजी से फैल रही है प्रदेश के अगल अलग जिलों से बच्चा चोरी की अफवाह ने इतना तूल पकड़ा कि कही भी भीड़ का एक झुंड किसी को भी शक होने पर पिट रहा है ऐसे में भीख मांग कर अपना जीवन जीने वाले असहाय व गरीब लोग समेत मासूम राहगीर बेवजह बच्चा चोरी करने के शक से उन्हें बुरी तरह से पिटा जा रहा है।प्रदेश के ऐसे कई जिले है जहा ऐसी घटनाएं देखने व सुनने को मिल रही है।सोसल मीडिया पर बच्चा चोरी के शक में जनता द्वारा मारने पीटने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसके डर वस अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजना तो दूर की बात है लोग घरों के अंदर भीषण गर्मी में सोने को मजबूर है।जिसको संज्ञान में लेते हुए खुद एडीजी प्रशांत कुमार ने प्रदेशवासियों से अफवाहों से बचते हुए अपने बच्चों को बचाने की सलाह दी उन्होंने कहा कि जिलों को अधिकार दिया गया है कि जहां भी कोई भी जानबूझकर माहौल खराब करे वहा ऐसे लोगो पर रासुका भी लगाई जा सकती है साथ ही आईटी टीम लगातार सोसल मीडिया की माँनीटरिंग कर रही है।जिसपर जौनपुर पुलिस द्वारा अफवाहों के संबंध में लोगो के सहयोग की अपील कहा जा रहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दे बच्चा चोरी की अफवाह/आशंका पर विना पुष्टि किये किसी भी व्यक्ति के साथ मारपीट/हिंसा न की जाय।मारपीट करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक की जायेगी यदि कही पर ऐसी संभावना प्रतीत होता है तो तत्काल इसकी सूचना संबंधित क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी/यूपी -112 को देने के साथ अन्य बाते कही गई हैं प्रखर पूर्वांचल भी लोगो से अपील करता है कि अफवाहों पर ध्यान न दे खुद अफवाह से बचे व अपने बच्चो को भी अफवाहों से बचाने के साथ स्कूल जरूर भेजे