नहर में डूब कर वृद्ध की मौत


खेतासराय(जौनपुर)
क्षेत्र के आजाद नहर में डूबने से एक इक्यासी वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई हालांकि लोग देखते ही कूदकर बचाने का बखूबी प्रयास किए लेकिन असफल रहे।घटना शुक्रवार की सांय की है।
नगर पंचायत खेतासराय के कासिमपुर वार्ड निवासी हरिप्रसाद उर्फ बाबू यादव(81)घर से दोपहर शाहगंज गये थे लौटते वक्त आटो से आजाद के पास उतर गये और रेलवे ट्रैक पर हो रहे दोहरीकरण के कार्य को देखने लगे इस दौरान निर्माणाधीन पुलिया से नीचे देखने लगे अचानक असंतुलित होकर नीचे पानी में गिर गये इन्हे गिरता देख अन्य लेबर भी बचाने को कूदे लेकिन तब तक बहकर एक लाठा की दूरी पर पहुंच गये जिन्हें बाहर किसी तरह निकाला लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को आवश्यक विधिक करवाई हेतु शाहगंज कोतवाली ले गई।