तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर के सभागार में शिक्षक दिवस पर चल रहे शिक्षक पर्व के पांचवे दिन समापन समारोह का आयोजन

Share

तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर के सभागार में शिक्षक दिवस पर चल रहे शिक्षक पर्व के पांचवे दिन समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कनिष्का मिश्रा ने गीतों के माध्यम से गुरु की महिमा का वर्णन किया। कीर्ति तथा अंकिता ने नृत्य के माध्यम से लोगों को आनंदित किया। प्रोफेसर विनय कुमार सिंह, प्रोफेसर शशि सिंह, डॉ आशिया परवीन तथा डॉ दीपशिखा ने गीतों के माध्यम से बच्चों का मार्गदर्शन किया। प्रोफेसर अजय कुमार दुबे, प्रोफेसर रीता सिंह, प्रोफेसर श्रद्धा सिंह, प्रोफेसर सुषमा सिंह, तथा डॉक्टर माया सिंह और नेहा सिंह ने अपने विद्वतापूर्ण भाषण द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन एम एड के छात्र आशुतोष ने किया।

About Author