बयालसी महाविद्यालय, जलालपुर, जौनपुर में पांच दिवसीय शिक्षक पर्व का समापन


बयालसी महाविद्यालय, जलालपुर, जौनपुर में उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार पांच दिवसीय शिक्षक पर्व कार्यक्रम का आज समापन समारोह आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस दिनांक 05/09/2022 को शिक्षक दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकगणों का अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के दूसरे दिन दिनांक 06/09/2022 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया।
दिनांक 07/09/2022 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित पॉलिसी डॉक्युमेंट का वाचन किया गया।
कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत चौथे दिवस दिनांक 08/09/2022 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शिक्षा प्रणाली में आए बदलाव पर पैनल चर्चा का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के अंतिम दिवस दिनांक 09/09/2022 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शिक्षकों की भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक डॉ बृजेश कुमार मिश्र, एसो. प्रोफे., शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षकों की भूमिका पर विस्तृत प्रकाश डाला। तत्पश्चात श्री प्रकाश चंद्र कसेरा, असि. प्रोफे., शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षक शिक्षा के प्रावधानों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अगली कड़ी में डॉ. प्रतिभा सिंह, एसो. प्रोफे., अर्थशास्त्र ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत सीबीसीएस प्रणाली पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ अलकेश्वरी सिंह, एसो. प्रोफे., भूगोल विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने में आने वाले व्यवहारिक समस्याओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे. (डॉ) आनंद शंकर चौधरी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में शिक्षक व विद्यार्थियों के मूलभूत समस्याओं पर अपने गहन विचार प्रस्तुत किए।
अंत में डॉ आशुतोष पाण्डेय, असि. प्रोफे., समाजशास्त्र विभाग ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम के औपचारिक समापन की घोषणा की।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के अध्यापकगण डॉ संजय नारायण सिंह, श्री जगत नारायण सिंह, श्री अनिल कुमार, डॉ अंशुमान सिंह, श्री सफीउल्लाह अंसारी, श्रीकृष्ण सिंह, श्री प्रदीप कुमार, श्री हिमांशु, श्री उज्ज्वल, डॉ राकेश गुप्ता, डॉ राकेश कुमार, डॉ चंद्र भूषण त्रिपाठी, डॉ जय सिंह, डॉ अजिताभ नारायण मिश्र , श्री जितेंद्र, श्रीमती पूजा, एन एस एस , रोवर्स- रेंजर्स के विद्यार्थी, एवं अन्य विद्यार्थीगण उपस्थित थे।