आकाशीय विद्युत आघात से युवक की मौत एक झुलसा


केराकत जौनपुर
स्थानीय क्षेत्र के ग्राम शहाबुद्दीनपुर पचवर डगरा स्थित खेपतपुर निवासी महन्त प्रजापतिउर्फ “फौदी” 19वर्ष पुत्र राजकुमार प्रजापति को गुरुवार को लगभग पौने पाँच बजे केराकत से बाइक से घर आते समय आकाशीय विद्युत आघात लग जाने मौके पर ही मृत्यु हो गयी, वही साथ खड़े अमर कुमार पुत्र मिठाईलाल खेपतपुर को भी आघात के चलते दाहिना हाथ बुरी तरह झुलस गया। गौरतलब है कि महन्त प्रजापति केराकत से घर आ रहा था जैसे ही शहाबुद्दीनपुर के पास पंचम यादव के घर के पास पहुँचा हल्की बारिश के चलते आम के पेड़ की आड़ में खड़ा होकर मोबाइल से बात करने लगा। तभी तेज कड़कड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली आम के पेड़ पर गिर पड़ी और पेड़ के नीचे खड़े दोनों युवकों को अपने जद में ले लिया। बिजली के आघात से महन्त प्रजापति की गर्दन बुरी तरह फट गयी। वही मौके पर खड़े अमर कुमार का दाहिना हाथ बुरी तरह झुलस गया। घटना को प्रत्यक्ष देख रहे शहाबुद्दीनपुर के ग्रामीणों ने तत्काल दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले गये। जहां चिकित्सकों ने महन्त प्रजापति को मृत घोषित कर दिया। वही आंशिक रूप से झुलसे अमर कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया। परिजनों के मुताबिक महन्त सैनिक गिरजाशंकर महाविद्यालय में बीए का छात्र था। और अपने पिता की संतानों में सबसे छोटा था। महन्त अपने चार भाई व तीन बहनों में सबसे छोटा था।