उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सेवारत द्वारा आज को शिक्षक दिवस के अवसर पर सेवानिवृत शिक्षकों का विदाई समारोह

Share

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सेवारत द्वारा आज को शिक्षक दिवस के अवसर पर सेवानिवृत शिक्षकों का विदाई समारोह एवं आयोग से चयनित नवनियुक्त अध्यापकों का स्वागत समारोह नगर के टी डी इंटर कालेज के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अधिकारी महोदय उपस्थित थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला अधिकारी ने कहा कि शिक्षक की समस्याओ के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में 101 सेवानिवृत अध्यापक एवं अध्यापिकाओ को अंग वस्त्रम देकर एवं माल्यार्पण किया गया तथा 425 नव नियुक्ति अध्यापकों एवं अध्यापिकाओ का स्वागत भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य पुरस्कार प्राप्त एवं अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य डा रणजीत सिंह ने किया।इस अवसर पर तेरस यादव, ठाकुर प्रसाद तिवारी, अतुल सिंह, हसन सईद, राजेश सिंह, दिलीप सिंह आज़म खान आदि लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन प्रमोद श्रीवास्तव ने किया।

About Author