ग्राम पंचायत पराहित में 50 वर्षों से भव्य दंगल का किया जा रहा है आयोजन


ग्राम पंचायत पराहित में 50 वर्षों से भव्य दंगल का किया जा रहा है आयोजन
जौनपुर थाना मछली शहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पराहित मे भागीरथी मिश्रा फौजदार शुक्ला और नवीन मास्टर की देख रेख भव्य दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आयोजन दंगल प्रतियोगिता में जिला स्तरीय पहलवानों ने दंगल की शोभा बढ़ाने के लिए जबरदस्त किया प्रदर्शन हजारों दर्शकों का दिल जीता दंगल प्रतियोगिता समस्त ग्राम वासियों के द्वारा की गई थी सत्यनारायण बिंद वंशराज अमर बहादुर यादव राजकुमार यादव फौजदार शुक्ला वीर बहादुर यादव पूर्व वीडीसी रामजीत यादव रूप धारी यादव संजय यादव चंद्रबली चौरसिया बुद्धू पहलवान उर्फ समीम अशोक कुमार एवं रवि कुमार मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ( रिपोर्ट सुनील सिंह )